स्वाभिमान न्याय यात्रा: करन माहरा बोले- सरकार के इशारे पर मिटाए गए सबूत

July 18, 2023 | samvaad365

अंकिता भंडारी प्रकरण में सरकार की हीलाहवाली सहित राज्य में पेपर लीक मामले से लेकर भर्ती घोटालों और जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए कांग्रेस उत्तराखंड में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाल रही है। ये पदयात्रा पौड़ी के रामलीला मैदान से अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट पहुंची। इस दौरान कांग्रेसियों ने पूरे रास्ते अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मनीष खंडूड़ी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। वहीं, कांग्रेसियों ने परिजनों के साथ दिवंगत अंकिता की स्मृति में एक फलदार पौधा भी रोपा। साथ ही अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश से तबाही, मलबे से 4 मकान धवस्त

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहले तो सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी को बचाने के लिए सारे सबूत नष्ट कराए। यहां तक कि वनंत्रा रिजॉर्ट में बुलडोजर तक चला दिया। जिससे रिजॉर्ट से सारे सबूत नष्ट हो गए। अब उन्हें डर है कि अंकिता को इंसाफ मिलेगा भी या नहीं।  वहीं कांग्रेस नेता कविंद्र इस्टवाल ने अंकिता को न्याय मिलना दुरभाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं का शोषण करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन करती रहेगी।

यह भी पढ़ें- टमाटर के दामों से आम लोगों को मिलेगी राहत! देहरादून मंडी समिति ने की ये तैयारी

उधर, पौड़ी कांग्रेस जिला अध्यक्ष, विनोद नेगी ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ती रहेगी। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी ने भी सभी दलों और गढ़वाल-कुमाऊं के लोगों से स्वाभिमान न्याय यात्रा से जुड़ने की अपील की।

90086

You may also like