Tehri News: बालगंगा नदी के किनारे दिखा गुलदार, वन विभाग ने पिंजरा लगाकर पकड़ा

February 11, 2024 | samvaad365

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के बुढ़ाकेदार बाजार के पास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर उपचार के लिए ले भेजा। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।

दोपहर को गुलदार दिखाई देने के बाद बाजार के समीप व्यापारियों ने अफरा तफरी मच गई और खूब हल्ला हुआ, लेकिन गुलदार टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी गई। वन बीट अधिकारी देवानंद नैथानी ने बताया कि गुलदार अस्वस्थ था। उसे पिलवा डिपो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का इलाज कर रही है।

96255

You may also like