लाटू देवता मंदिर के कपाट 27 नवंबर को होंगे बंद, होगी विशेष पूजा

November 24, 2023 | samvaad365

चमोली। उत्तराखंड में मंदिरों के कपाट बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है। चार धामों के बाद अब अन्य मंदिरों के भी कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। नंदा देवी राजजात के पड़ाव वांण स्थित नंदा के धर्म भाई भगवान लाटू मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए 27 नवम्बर को विधि-विधान लोकमान्य के तहत बंद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- AGNIVEER RECRUITMENT: इस तारीख से शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती; ये है पूरा शेड्यूल

मंदिर समिति द्वारा कपाट बंद होने की तैयारियां शुरू कर दी है। लाटू मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पूर्व क्षेपस हीरा सिंह पहाड़ी ने बताया है कि कार्तिक पूर्णिमा शुक्ल पक्ष सोमवार 27 नवंबर को वृष लग्न समय अपराह्न 1 बजकर 20 मिनट पर शुभ मुहूर्त काल में कपाट छः माह के लिए बंद होगा।

यह भी पढ़ें- देहरादून पहुंचे भज्जी का जोरदार स्वागत, वर्ल्ड कप की हार पर भज्जी बोले नो कमेंट

विशेष पूजा के साथ बंद होंगे कपाट

मंदिर के पंडित उमेश कुनियाल वेदपाठी मंत्रोच्चार करेंगे व मंदिर के पुजारी खीम सिंह नेगी पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गर्भगृह के कपाट बंद करेंगे। इस मौके पर यज्ञ-हवन का आयोजन रखा गया है।

यह भी पढ़ें-  UTTARKASHI TUNNEL RESCUE OPERATION: सुरंग में 300 घंटे से अधिक समय से फंसे मजदूर, आज आ सकती है अच्छी खबर, अस्पताल तैयार

महिलाओं द्वारा किए जाएंगे कार्यक्रम

वहीं महिलाओं द्वारा नंदा देवी के झोड़ा चांचरी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर यहां एक दिवसीय मेला भी लगेगा और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी रखा गया है।

93697

You may also like