पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश; ऋषिकेश में गंगा उफान पर, चेतावनी रेखा के पास पहुंचा जलस्तर

July 12, 2023 | samvaad365

पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई है। तीर्थनगरी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है।  गंगा नदी पक्के घाटों को छूकर बह रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने नदी से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को गंगा घाटों पर जाने से रोका जा रहा है। वहीं गंगा के खतरे का निशान पार करने की स्थिति में प्रशासन ने लोगों को शिफ्ट करने तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें- बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी कुंभनगरी, 24 घंटे में 57.20 लाख कावड़ियों ने भरा गंगाजल

त्रिवेणी घाट में आरती स्थल जलमग्न

ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के समीप पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के मुताबिक ऋषिकेश में गंगा की चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है। बुधवार की सुबह यहां गंगा का स्तर 339.25 मीटर पहुंच गया। त्रिवेणी घाट में आरती स्थल तक पानी आ गया है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में आफत की बारिश; 273 सड़कें बंद, रुकी केदारनाथ यात्रा, रेड अलर्ट जारी

अलर्ट पर प्रशासन
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से पूर्व में ही यहां की तटीय बस्तियों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से सभी को अलर्ट कर दिया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ जल पुलिस की तैनाती की गई है।

89930

You may also like