Uttarakhand Weather: मौसम ने ली करवट, इन नौ जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

October 15, 2023 | samvaad365

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नौ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में मौसम करवट बदल सकता है।

यह भी पढ़ें-  पर्यटकों के लिए खुले कॉर्बेट पार्क के बिजरानी-गर्जिया जोन

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, शनिवार को दोपहर तक देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो गया। चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जनपदों के चार धाम में दोपहर के समय हल्के बादल छाए रहे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, EXAMS को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें

अगले तीन दिन में बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में उत्तराखंड का मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेशभर में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान नौ जनपदों में ओलावृष्टि की संभावना है। रविवार और मंगलवार के मुकाबले सोमवार को वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना अधिक है।

92696

You may also like