Uttarakhand Weather: दून में सीजन का सबसे ठंडा दिन, चार दिन तक और रहेगी ठिठुरन

January 13, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों से घना कोहरा और पाला पड़ने से सूखी ठंड सता रही है। शुक्रवार को दिन भर घना कोहरा छाने, सर्द हवाएं चलने व तापमान गिरने से कंपकंपी छूट रही है। शीत दिवस होने के चलते दिन भर बादल छाने की वजह से अंधेरा जैसा माहौल हो रहा है। शुक्रवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक शीत दिवस होने के साथ ही सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन का अधिकतम तापमान छह डिग्री कमी के साथ 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। उधर आज शनिवार से अगले चार दिन तक शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी।

यह भी पढ़ें- DEHRADUN : घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई कोई भी फ्लाइट

 शीतलहर की चपेट में रहेगा प्रदेश

प्रदेश के कुछ जिलों में आज से अगले चार दिन तक शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार जिले में 16 दिसंबर तक घना कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं चलने के आसार हैं।

कोहरे का ओरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (शनिवार) हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों जिलों में गंभीर शीत लहर होने के आसार हैं। जबकि देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों के भी कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहेगी।

यह भी पढ़ें- DEHRADUN : अब इग्नू में मेजर और माइनर डिग्री कोर्स एकसाथ किया जा सकेगा

बारिश से पहले जारी रहेगा विंड चिल इफेक्ट

मौसम के बदलते पैटर्न से इस साल विंटर बारिश न होने तक विंड चिल इफेक्ट जारी रहेगा। कोहरा छाने और पाला पड़ने से ठिठुरन बढ़ी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक भी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। ऐसे में पहाड़ों में पाला तो मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से प्रदेश भर में लोगों को ठंड सताएगी।

95027

You may also like