PM Modi in Uttarakhad: पार्वती कुंड में पूजा, गूंजी गांव का दौरा, पीएम मोदी ने किया आदि कैलाश का दर्शन

October 12, 2023 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात देने के लिए पहुंच गए हैं। इसके पहले उन्होंने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड का दौरा किया है। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष पूजा अर्चना की है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में आरती की, शंख फूंका और डमरू भी बजाया।

PM मोदी ने आरती की, शंख और डमरू बजाया

पार्वती सरोवर एक पवित्र झील है जो आदि कैलाश के शिखर के पास 4,497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। झील के तट पर भगवान शिव और देवी पार्वती का एक मंदिर स्थित है। इसी मंदिर में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शन किए। इस दौरान उत्तराखंडी वेशभूषा में पीएम मोदी नजर आए। उन्होंने सिर पर पगड़ी बांध रखी थी। मंदिर में पीएम मोदी ने पहले पुजारी से कलावा बंधवाया और फिर आरती की। यहां उन्होंने शंख और डमरू बजाया। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के बाहर सरोवर के पास बैठकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ नजर आए।

यह भी पढ़ें-  पीआरडी कर्मचारियों को अब मिलेंगी सभी सरकारी छुट्टियां, ये बड़े भी हुए बदलाव

पवित्र आदि-कैलाश से लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद भी लिया। उत्तराखंड में स्थित आदि कैलाश, हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल बताते हैं कि ‘आदि कैलाश वह पर्वत माना जाता है जहां शिव और पार्वती कैलाश पर्वत पर समाधि लेने के लिए जाते समय रुके थे।’

गुंजी गांव का दौरा करेंगे PM मोदी

अभी पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वह सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अल्मोडा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-  विश्व प्रसिद्ध् हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए हुए बंद

92590

You may also like