नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा कर रहा युवक, पूर्व सैनिक संगठन ने किया स्वागत

June 15, 2023 | samvaad365

आजकल की नयी जनरेशन यह भूल गयी है कि बॉडी को फिट रखना कितना जरुरी है। अगर आप फिट नहीं है तो कई सारी बीमारी आपको घेर सकती है। इसी के साथ आजकल के युवा नशे की तरफ भी जा रहे हैं और कई युवा तो ड्रग्स जैसे नशे के अदि हो गये हैं। वहीं इन युवाओं को नशे से दूर और फिटनेस के लिए जागरूक करने के लिए 24 वर्षीय शख्स आगे आया है जो साइकिल यात्रा करके युवाओं को ये सन्देश दे रहा है।

झनकट खटीमा के 24 वर्षीय युवा रवि मेहता ने नशे के खिलाफ मानसखंड साईकिल यात्रा 1जून से शुरू की। रवि ने साईकिल से नशे के खिलाफ हल्द्वानी, नैनीताल, चमोली केदारनाथ, ब्रदीनाथ, अल्मोड़ा, बागेश्वर होते हुए आज बेरीनाग पहुंचे। जहां पर रवि मेहता का पूर्व सैनिक संगठन, व्यापारियों, स्थानीय युवाओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और रवि की पहल की सरहाना की। रवि ने साईकिल के माध्यम से पहाड़ो में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक करना और ड्रग्स जैसे नशे से पहाड का युवा आज बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में सभी से सहयोग करने की अपील की। रवि मेहता ने साईकिल यात्रा 22जून तक करने की बात कही है।

89325

You may also like