काशीपुर में जी का जंजाल बना फ्लाईओवर, कारोबार ठप होने की कगार पर

July 30, 2023 | samvaad365

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने फ्लाईओवर निर्माण कार्य की नींव रखी थी। और इसकी नीव को रखते ही जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने इसका श्रेय भी खूब लिया था। लेकिन अब वह फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है, लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। साथ ही जाम की समस्या से भी गूंजना पड़ रहा है। और अब इन सभी कारणों से स्थानीय लोगों के कारोबार ठप होने की कगार पर हैं, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य को कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है। स्थानीय अधिकारियों के साथ चुने हुए जनप्रतिनिधि ठेकेदार के सामने बौने साबित हो रहे हैं। ठेकेदार से ओवरब्रिज का काम जल्द से जल्द कंप्लीट कर आना अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लिए लोहे के चने चबाने जैसा हो गया। हालांकि ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों के बीच मीटिंग भी लगातार जारी है। लेकिन मीटिंग में ठेकेदार से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए वादे पर वादे हो रहे है।

जिसको लेकर अब काशीपुर में राजनीति भी दिखाई दे रही है। कांग्रेसी भाजपा को घेरने में लगी हैं, महिला मोर्चा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह ने भाजपा जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए भाजपा नेता को बॉलीवुड के सुपरसर सनी देओल की दामिनी मूवी का डायलॉग याद दिलाया। कहा की भाजपा नेता केवल तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख दे रहे है।

फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हुआ था। लेकिन वही फ्लाईओव लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बन गया, लोगों के कारोबार बंदी की कगार पर है ठेकेदारों के सामने जनप्रतिनिधि लाचार हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर कब और कौन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कराता है और लोगों को इन परेशानियों से निजात दिला पाता है।

 

90453

You may also like