धनोल्टी: मांगे पूरी न होने पर होगा चक्का जाम

August 6, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: विगत 12 दिनों से सात सूत्रीय मांगो को लेकर क्रमिक अनशन व 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड ने कहा कि जब तक उनकी मांगो पर अमल नहीं होता है तब तक वो आमरण अनशन पर बैठे रहेगें और 7 अगस्त को मुख्यबाजार थत्यूड़ में चक्काजाम करेंगे जिसकी सूचना उनके द्वारा प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड को भेजी जा चुकी है। चक्काजाम जब तक मांगे नहीं मानी जाती प्रत्येक दिन 4 घण्टे के लिए किया जाएगा।

आपकों बता दें राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ को श्रीदेव सुमन का परिसर बनाने, साटागाड से भवान मोटर मार्ग को महाविद्यालय के पास से दूसरी और बनाने व इस सड़क का डामरीकरण, महाविद्यालय को स्नातकोत्तर का दर्जा दिलवाने, महाविद्यालय में आधुनिक ऑडिटोरियम बनाने सहित सात सूत्रीय मांगो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ के छात्र कर्मिक अनशन पर हैं।

वहीं विगत 6 दिनों से छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड आमरण अनशन पर बैठे हुए है जिससे विप्पुल रांगड के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है। आज क्रमिक अनशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष अनिल पंवार, मन्त्री भारत भुषण गौड, छात्र संघ सह सचिव प्रदीप कोहली, छात्र संघ कोषाध्यक्ष ममता बेलवाल, राष्टीय कला परिषद की कोषाध्यक्ष सोनम रांगड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मंजीत रौंछैला, छात्र नेता अजीत राणा, सौरव पुण्डीर, अंकित पंवार, अमित असवाल, आरती, यशोधा आदि छात्र मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में बड़ा हादसा, 7 यात्री फंसे

संवाद365/सुनील सजवाण

40065

You may also like