धनोल्टी: लॉकडाउन में शहर से गांव पहुंचे युवा, पोल्ट्री फार्म शुरू कर पेश की मिसाल

June 29, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बाद वापस घर पहुंचे प्रवासी इन दिनों रोजगार के लिए चिन्तित है। वहीं टिहरी जौनपुर विकास खण्ड के आबली गांव के तीन युवा जो होटल व्यवसाय में रोजगार के लिए घर से बाहर शहरों में गए थे। वह जब लॉक डाउन के बाद वापस अपने गांव पहुंचे तो उन्होंने गांव में ही स्वरोजगार करने की ठानी। इन तीन युवाओं के नाम डिगवीर पुण्डीर, नरेश पुण्डीर, सुनील पुण्डीर है। जिन्होंने यहीं गांव में ही पोल्ट्री हाउस (मुर्गा फार्म) खोलने की सोची और आज आबली गांव में इसकी शुरूआत भी कर दी। जहां सरकार आज स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रही है वहीं यह तीन युवा प्रदेश के युवाओं व बाहर से वापस गांव लौट रहे प्रवासियो के लिए स्वरोजगार अपनाने की प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।

पोल्ट्री हाउस का नाम इन युवाओ ने शानवी पोल्ट्री हाउस रखा है जिसके शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, व्यापार मण्डल थत्युड के अध्यक्ष दीपक सजवाण, पूर्व सहकारिता सरपंच देवेन्द्र भट्ट, थाना अध्यक्ष थत्युड संजीव कुमार, सुनील थपलियाल, मुकेश सजवाण, विप्पिन पंवार आदि लोग शामिल थे।

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: फसल को लेकर विवाद में दबंग ने चलाई गोली… मौत

संवाद365/सुनील सजवाण

51262

You may also like