धर्मनगरी हरिद्वार में तीन तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया गुर्दा ना देने पर महिला को दे दिया तीन तलाक पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

January 27, 2021 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली चार माह की गर्भवती महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. इस मामले में ज्वालापुर पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.

मौहल्ला पांवधोई निवासी पीड़ित महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह मूल रूप से खाता खेडी सहारनपुर मंडी की रहने वाली है. वर्ष 2013 में उसकी मुलाकात दिलशाद पुत्र स्व. अख्तर निवासी सलेमपुर दादूपुर रानीपुर से हुई थी. 26 दिसंबर वर्ष 2016 में दोनों ने निकाह किया था. पति दिलशाद ने उसे अलग ज्वालापुर के पांवधोई में किराये के कमरे में रखा हुआ था. पीड़ित महिला का कहना है कि मेरे पति को दूसरी शादी करनी थी जो पैसे वाली हो. मैं गरीब परिवार से हूं मेरे पति ने मुझ से निकाह इस वजह से किया था क्योंकि उनकी बहन को गुर्दे की जरूरत थी. शादी के बाद मैं अपने पति के साथ चंडीगढ़ गुर्दा देने गई भी थी मगर वहां डॉक्टर के कहने पर मैंने गुर्दा नहीं दिया. तब से मेरे पति ने मुझे अलग किराए के मकान पर रखा हुआ था और 1 महीने पहले इनके द्वारा किसी लड़की से सगाई की गई. मगर वह टूट गई. लड़की वालों को मेरे बारे में पता लग गया था. पीड़ित का कहना है कि मैं प्रेग्नेंट हूं और इस वक्त काफी परेशान हूं क्योंकि मेरा कोई भी परिवार का नहीं है. मेरे द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है

आरोप है कि 16 जनवरी को कई लोगों के सामने पति दिलशाद ने पीड़ित महिला को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह चार माह की गभर्वती है इस मामले पर हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि महिला की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है 498A आईपीसी और मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के कानून के तहत इस मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी महिला द्वारा तहरीर में बताया गया है कि उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है इसके आधार पर भी हमारे द्वारा जांच की जा रही है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: दुनिया का पहला 800 मेगा वाट का टर्बो जनरेटर तेलंगाना भेजा गया

57986

You may also like