हरिद्वार: दुनिया का पहला 800 मेगा वाट का टर्बो जनरेटर तेलंगाना भेजा गया

January 27, 2021 | samvaad365

हरिद्वार की बीएचईएल कंपनी द्वारा करोना काल में 800 मेगा वाट जनरेटर का निर्माण किया गया ऐसे में बुधवार को टर्बो जनरेटर को तेलंगाना के लिए रवाना किया गया.

मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एम सच्चिदानंदम और भेल के महाप्रबंधक हिप संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर टर्बो जनरेटर रवाना किया मौके पर भेल के कर्मचारियों की खुशी देखते ही बनती थी आप को बता दे कि दुनिया का पहला 800 मेगा वाट का टर्बो जनरेटर बनाने वाली कंपनी हरिद्वार में स्थापित है इस प्रोजेक्ट को बीएचएल हरिद्वार के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

 

57983

You may also like