देश की दीदी, स्वर कोकिला, गायिका लता मंगेश्कर आप अपने गीतों से हमेशा अमर रहेंगी, श्रद्धांजलि

February 6, 2022 | samvaad365

अब नहीं सुनाई देगी वो सुरीली आवाज जिसने 1929 में पहली बार इस दुनिया में कदम रखा था , दुनिया को सैकड़ो गीत दे गई 92 साल की सुर कोकिला, देश की शान , लोगो के दिलों में अपनी आवाज से जगह बनाने वाली भारत की गायिका लता मंगेश्कर देश की दीदी का आज सुबह निधन हो गया है । इस खबर को सुनने के बाद पूरा देश गमगीन है । हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्दांजलि दे रहा है । गायिका लता मंगेश्कर बीते 8 जनवरी से कोरोना से पीड़ित थी । मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था । जिसके चलते उनका निधन हुआ । उनके निधन पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खेल जगत , फिल्म जगत व उनके प्रशंसको ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्दांजलि दी है ।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है। जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा मैं अपना दुख शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं। दयालु और स्नेही लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।

 

अपने लगभग 78 साल के करियर में करीब 25 हजार गीतों को अपनी आवाज देने वाली लता मंगेशकर को कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया था। तीन बार उन्होंने राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किया था। अपनी मधुर आवाज से लोगों को मोह लेने वाली लता मंगेशकर को प्रतिष्ठित भारत रत्न और दादा साहेब फालके अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने गीतो से वो हमेशा अमर रहेंगी । उनके निधन पर संवाद365 भी उन्हें गहरी संवेदना व्यक्त करता है । श्रद्धांजलि  अर्पित करता है ।

संवाद365,डेस्क

 

 

72168

You may also like