DRDO ने किया Indigenous क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों के लिए खतरनाक खौफ पैदा कर देगी ये Missile

April 18, 2024 | samvaad365

 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने गुरुवार को एक और मिसाइल का सफल परिक्षण करके सफलता हासिल की हैे । डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल दुश्मनों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है|

डीआरडीओ ने एक बयान में बताया कि परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन किया। मिसाइल के परीक्षण के दौरान एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा अलग-अलग जगहों पर सेंसर तैनात थे, जिसमें रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री ने मिसाइल को मॉनीटर किया।

इसके अलावा क्रूज मिसाइल परीक्षण की निगरानी भारतीय वायु सेना के Su-30-Mk-I विमान ने की।
https://youtu.be/httbqrJ20Xw
98041

You may also like