प्रिंसिपल की छेड़खानी से परेशान हुईं छात्राएं; सीएम को खून से पत्र लिखखर लगाई न्याय की गुहार

August 29, 2023 | samvaad365

गाजियाबाद के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस लेकर वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से न्याय व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं हमें न्याय दीजिए। मामले में पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है।

यह भी पढ़ें- सावधान रहें! ऐसे भी हो सकते हैं साइबर ठग का शिकार, पढ़ें

बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए

बता दें कि प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्राओं ने न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है। वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से न्याय व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबाजी हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने गरीब मेधावियों के लिए की घोषणा, एमबीबीएस, एमडी व एमएस की आधी फीस देगी सरकार

कार्रवाई न होने पर छात्राओं ने लिखा पत्र

बता दें कि वेव सिटी थाने में छात्राओं ने 21 अगस्त को स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो छात्राओं के स्वजन स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य ने स्वजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि उन्होंने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके छात्राओं ने खून से चार पन्नों का खत मुख्यमंत्री के नाम लिखा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी, मरीजों का आंकड़ा 600 पार

91321

You may also like