हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट

July 23, 2019 | samvaad365

भारत को स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने की दिशा में कार्यरत हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से शिष्टाचार भेंट की, इस मौके पर श्वेता रावत ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की साथ ही मुख्यमंत्री रावत को भविष्य में हंस फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित योजनाओं से अवगत कराया.

इस मौके पर श्वेता रावत ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि हम राज्य के विकास में उन क्षेत्रों में कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारे जिन योजनाओं की आवश्यकता हमारे लोगों को तत्काल प्रभाव से जिन योजनाओं से पलायन रूके, रोजगार के अवसर पैदा हों और पहाड़ के दूरस्त क्षेत्रों तक स्वास्थ्य.शिक्षा की अलख जग सके. इस दिशा में हंस फाउंडेशन निरंतर कार्यरत हैं और हम भविष्य में इन योजनाओं को और बड़े फलक के साथ उन लोगों तक पहुंचाना चाहते है. जिन लोगों को इन योजनाओं की सबसे ज्यादा अवश्यकता है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत का अभिवादन करते हुए कहा कि हम निरंतर इस बात को कहते आ रहे है कि माता मंगला एवं भोले जी महाराज जी के प्रेरणा से हंस फाउंडेशन उत्तराखंड ही नहीं अपितु पूरे देश में विकास जो नीव तैयार कर रहा है। वह निश्चित तौर इस राज्य और देश के लिए सम्मान की बात है.

(संवाद 365/जगमोहन आजाद )

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री निशंक की सौगात… श्रीनगर में ही रहेगा NIT

39652

You may also like