पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराया एक आतंकी

August 7, 2023 | samvaad365
encounter

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को पुंछ जिले में सेना के जवानों ने एलओसी के ही पास एक आतंकी को ढेर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह घुसपैठ की फिराक में था। जवानों ने देगवार सेक्टर में देखा कि कुछ संदिग्ध हरकतें हो रही हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया और आतंकी को ढूंढकर ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि सेना के गश्ती दल को आतंकियों के बार में रात करीब 2 बजे पता चला। उन्होंने बताया कि दो लोग एलओसी से होकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद गोलीबारी शुरू हई। एक टेररिस्ट वहीं ढेर हो गया जबकि दूसरा पिंटू नाला की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें- राजौरी में सेना से आतंकियों की मुठभेड़, एक टेररिस्ट ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इससे पहले रविवार को कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। इसके अलावा कुपवाड़ा में चौकसी बढ़ा दी गई। आतंकी घनी झाड़ियों और ऊबड-खाबड़ रास्तों का फायदा उठाकर अकसर रात में घुसपैठ की कोशिश करते हैं। हालांकि जवानों की सतर्कता की वजह से उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है। झाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर अकसर आतंकी वापस लौटने में भी कामयाब हो जाते हैं।
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने की बरसी मनाई गई। इसको लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई थी और एलओसी पर भी गश्ती बढ़ा दी गई थी। वहीं पाकिस्तानी आतंकी इस बरसी पर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की हर कोशिश करना चाहते थे। बीते तीन दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चार बार मुठभेड़ हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने रखी लालकुआं और हर्रावाला रेलवे स्टेशन की आधारशिला

 

90684

You may also like