PM मोदी ने रखी लालकुआं और हर्रावाला रेलवे स्टेशन की आधारशिला

August 6, 2023 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी है। जिसमें कुमाऊं मंडल का लालकुआं रेलवे स्टेशन और हर्रावाला रेलवे स्टेशन शामिल है। लालकुआं स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक, रेलवे के अधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- गौरीकुंड में 22 ढाबों पर चला बुलडोजर, हटाई जाएंगी और 30 दुकानें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार में 9 लाख 40 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट रेलवे को पहले ही दिया गया है। सभी स्टेशनों को आधुनिक किया जा रहा है। 24 लाख 500 करोड़ की लागत से नए स्टेशनों का विकास होना है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत रेल का हमें तोफा मिला है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का 40 प्रतिशत कार्य हो गया है और जल्द ही पहाड़ पर रेल चलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर सेक्टर में कार्य किया जा रहा है। रेलवे को विपक्ष द्वारा राजनीति की नजर से देखा जाता था, लेकिन अब इसका स्वरूप बदल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान का असर भी रेलवे पर पड़ रहा है। जिसका नतीजा है कि सभी स्टेशनों को साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड रेलवे के तीनों स्टेशनों के लाभ यहां की जनता को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से उफान पर शारदा, रेड अलर्ट जारी, बैराज पर रोके गए वाहन

90674

You may also like