सावधान! मतदान होने तक इन इलाकों पर रहेगी आयोग की विशेष नजर, तैयार की गई स्पेशल टीम

April 16, 2024 | samvaad365

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व प्रलोभन रहित बनाने के लिए कमर कसे हुए है। चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन के लिए अवैध सामग्री का वितरण न कर सकें, इसके लिए विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं, जो बस्तियों व झुग्गियों समेत विभिन्न स्थानों पर नजर रखने के साथ ही जांच अभियान भी चलाए हुए हैं।

यही कारण है कि अभी तक 2.88 करोड़ की शराब, 3.93 करोड़ के मादक पदार्थ और 5.70 करोड़ नकद जब्त किए जा चुके हैं। साथ ही 3.29 करोड़ की सोना चांदी भी पकड़ी गई है। अब तक कुल 15.92 करोड़ की सामग्री पकड़ी जा चुकी है। सबसे अधिक 8.29 करोड़ रुपये की शराब, नकदी व मादक पदार्थ की जब्ती हरिद्वार जिले में की गई है। प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

इसके लिए अब प्रचार अपने अंतिम चरण में है। यही वह समय है जब प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं। विशेष रूप से इस समय बस्तियों व झुग्गियों में शराब वितरण के साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में तमाम वस्तुएं एवं नकदी देने का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष आयोग शुरुआत से ही इस पर नजर रखे हुए है।

अब तक हुई बरामदगी

  • शराब – 2.88 करोड़ रुपये
  • नकदी – 5.70 करोड़ रुपये
  • मादक पदार्थ – 3.93 करोड़ रुपये
  • सोना-चांदी – 3.29 करोड़
97926

You may also like