10 फरवरी से हर रात बंद रहेगा बदरीनाथ नेशनल हाइवे,जाने वजह

February 5, 2019 | samvaad365

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत चल रहे कामों से काफ़ी समय से आवाजाही में लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन अभी ये परेशानी और बढ़ने वाली है जी हां आने वाले 10 फरवरी से बदरीनाथ नेशनल हाईवे को जून तक के लिए रात में रोज 6 घंटे बंद रखा जाएगा।

आपको बता दें हाईवे को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बंद रखा जाएगा, इस दौरान चारधाम सड़क परियोजना के तहत कठोर पहाड़ी चट्टानों को कंट्रोल ब्लास्टिंग के जरिए तोड़ा जाएगा। पहाड़ियों में होने वाले ब्लॉस्ट के मद्देनजर रोड को हर रात बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान रोड पर किसी तरह के ट्रैफिक की आवाजाही नहीं होगी।

टिहरी डीएम सोनिका ने पीडब्लूडी/एनएच को कौडियाला से देवप्रयाग के मध्य हाईवे बंद रखने की अनुमति दे दी है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परियोजना के काम को देखते हुए 10 फरवरी से रात में किर्तिनगर, मलेथा, देवप्रयाग होते हुए ऋषिकेश तक नेशनल हाईवे में सामान्य वाहनों के आने जाने पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। हालांकि 108 मेडिकल सेवा और दूसरी जरूरी सेवाओं की आवाजाही जारी रहेगी। ट्राला, डंपर सहित अन्य बड़े भारी वाहन रात्रि में वाया टिहरी आ जा सकेंगे। आपको बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे कई जगहों पर बेहद संकरा है। चारधाम सड़क परियोजना के जरिए इस रास्ते को कम से कम दो लेन का बनाया जाना है। परियोजना के काम में किसी तरह की रुकावट ना हो इसके लिए रात के वक्त हाईवे को बंद रखने का फैसला किया गया है।

यह खबर भी पढ़े- उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, इन 2 दिन रहें सतर्क

यह खबर भी पढ़े- विश्व कैंसर दिवस पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित किए गए विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम

देहरादून/संध्या सेमवाल

31813

You may also like