Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी आग, मचा हड़कंप

August 7, 2023 | samvaad365

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एम्स के एंडोस्कोपी रूम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, एम्स में आग पर काबू पा लिया गया है। एंडोस्कोपी रूम से सभी मरीज सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। आग बुझाने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वापस लौट रही हैं। अभी एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए एम्स परिसर के अंदर प्रवेश बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें- सांसदी वापस मिलने के बाद लोकसभा पहुंचे राहुल गांधी

बता दें कि देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भीषण आग लगने की वजह से अफरा-तफरी के हालात बन गए हैं। दिल्ली एम्स के एक एंडोस्कोपी रूम में लगी आग के बाद पूरे कमरे को खाली करा लिया गया है। फिलहाल दिल्ली फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली एम्स में आग की यह घटना 11 बजकर 55 मिनट की है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना मिलते ही मरीजों और उनके अटेंडेंट्स के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि एम्स प्रशासन और स्टाफ ने इस दौरान तत्परता और सूझबूझ से काम लिया और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया।

यह भी पढ़ें- गौरीकुंड लैंडस्लाइड के बाद 48 घंटे बाद भी 20 लोगों की तलाश जारी

दोपहर में आग लगने से मचा हड़कंप
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 11.55 के करीब एम्स के एंडोस्कोपी विभाग से धुआं निकलता दिखाई दिया जिसके बाद आग की लपटें दिखने लगीं। एंडोस्कोपी विभाग में इलाज के लिए देश के कोने-कोने से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में मरीजों के तीमारदार भी यहां मौजूद रहते हैं। आग की खबर मिलते ही स्टाफ ने तत्परता दिखाई और पहले मरीजों को सुरक्षित कमरे से निकाला गया और बिल्डिंग को भी कुछ ही मिनटों में खाली कर लिया है।

यह भी पढ़ें- पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराया एक आतंकी

राहत की बात यह है कि आग लगने की घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल फायर टेंडर्स की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। दूसरी मंजिल की मुख्य इमारत और पुरानी राज कुमारी ओपीडी बिल्डिंग में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND WEATHER UPDATE: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी

90693

You may also like