पर्यावरण प्रेमी की मुहिम ला रही है रंग… खेतों में अनाज की जगह उगा दिया था जंगल

September 1, 2019 | samvaad365

बाराबंकी: बाराबंकी में एक पर्यावरण प्रेमी की अनोखी मुहिम रंग लाई है. इस पर्यावरण प्रेमी ने पक्षियों के लिए खेतों में अनाज न उगाकर जंगल और झाड़ियां उगा दी. जिसके बाद यहां पर विलुप्त होते पक्षियों ने अपने खूबसूरत घोंसले बनाने शुरू किए. और अब यहां पर दशकों के बाद दुर्लभ प्रजातियां दिख रही हैं. पर्यावरण प्रेमी का नाम मोहम्मद आदिल है. सहेलियां गाँव मे ये घोसले हैं. जहां पर लोग भी अब इन्हें देखने आते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन ने आरुषि निशंक को किया सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री निशंक की सौगात… श्रीनगर में ही रहेगा NIT

संवाद365/अंकित यादव

40998

You may also like