एक प्रिंसिपल ऐसा भी जिनके रिटायरमेंट पर रो पड़े स्कूल के छात्र-छात्राएं

September 1, 2019 | samvaad365

देहरादून: 38 सालों से ऋषिकेश के सबसे पुराने विद्यालय में दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत व्यायाम शिक्षक बनकर आए थे। जिसके बाद वह अपने सराहनीय कार्यों के चलते स्कूल के प्रधानाचार्य भी बने। हाल ही में शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से जब दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत को रिटायर किया गया तो स्कूल के छात्र-छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चों को रोता देख प्रधानाचार्य भी रोने लगे। इस दृश्य को देख हर कोई भावुक हो गया। आपको बता दें कि प्रधानाचार्य के रूप में डीबीपीएस रावत का कार्यकाल सराहनीय रहा है। अपने प्रिय गुरु की रिटायरमेंट के मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राएं गुलदस्ते और माला लेकर पहुंचे थे। सभी भावुक होकर प्रधानाचार्य के गले लगकर रोने लगे। प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर इसी विद्यालय के चार पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन डीडी तिवारी, आइडी जोशी, डीके वाष्र्णेय, एमसी त्यागी स्वयं यहां पहुंचे थे। स्कूल में उपस्थित सभी लोगों और छात्रों समेत स्काउट गाइड और बैंड टोली के सदस्यों, एनसीसी कैडेट ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें स्कूल से विदा किया। वहीं अब उनके स्थान पर उप प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत विद्यालय के नए प्रधानाचार्य होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन ने आरुषि निशंक को किया सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें-बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई… 7 लोगों को किया गया गिरफ्तार

संवाद365/काजल

41006

You may also like