महिलाओ और युवाओ के लिए अच्छी खबर, 20 मई से शर्तो के साथ देहरादून में खुलेंगे, ब्यूटी पार्लर, सैलून और सार्वजनिक परिवहन

May 19, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण के बीच 20 मई से लोगों को परिवहन समेत कई चीजों में राहत मिलने वाली है. 20 मई से कुछ शर्तों के साथ सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑटो, सिटी बस, विक्रम, संचालित होने वाली हैं. जिनमें 50 फीसदी यात्रियों की क्षमता होगी. जिससे लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर पायेंगे. इसके साथ महिलाओ और पुरूषों के लिए पार्लर, सैलून, स्पा समेत नाई की दुकाने भी खुलने वाली हैं. इन दुकानों का समय सुबह 7 से दिन 3 बजे तक होगा. वहीं इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने वाली हैं.

सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर में केवल पांच लोगों को ही रहने की अनुमति दी गई है. इसमें स्टाफ और ग्राहक दोनो शामिल हैं. एक व्यक्ति की सुविधा लेने के बाद सैलून स्पा वालों को अपनी दुकान और सारे उपकरण सैनिटाइज करने होंगे. रेस्टोरेंट बंद रहेंगे और खाने की होम डिलीवरी कर सकेंगे.रविवार को केवल डेयरी, फल सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुलेंगे. बाकी दुकाने बंद रहेंगी.बैंक और नगर निगम के ऑफिस 10 से 4 बजे तक खुले रहेंगे.

अमित गुसांई/संवाद365

49908

You may also like