उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, इन जिलों में नये मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 111

May 19, 2020 | samvaad365

उतराखंड में कोरोना का संक्रमण बढता जा रहा है. प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 111 पहुंच चुका है। कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में पाए गए हैं. नैनीताल जिले में 11 साल के बच्चे समेत कुल 5 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं.वहीं आज उधम सिंह नगर के किच्छा में कोरोना के दो और मामले सामने आये हैं,जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 111 हो गयी है. मंगलवार को युवक के भाई और उसकी चचेरी बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

41 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

मुंबई से बाजपुर लौटे एक 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसका सैंपल 17 मई को जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था. आपको बता दें कि तीनों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हल्द्वानी स्थ्ति सुशीला तिवारी स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.आज मिले मरीजों में एक मरीज कोटद्वार, दो बागेश्वर, तीन ऊधमसिंह नगर और दो नैनीताल के हैं.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 111 मामले सामने आ चुके हैं.
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02

अमित गुसांई/संवाद365

49904

You may also like