जहां पर कल खत्म हुआ था आज वहीं से शुरू होगा भारत न्यूजीलैंड का मुकाबला

July 10, 2019 | samvaad365

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ये मैच पिछले एक दिन से इसलिए खेला जा रहा है क्योंकि पहले दिन बारिश के चलते मैच रूक गया था. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर ये मैच खेला जा रहा था. पहले दिन टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, की गेंदबाजी इस कदर रही की न्यूजीलैंड को पहला चौका लगाते 8 ओवर लग गए. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहला झटका एक रन पर ही दे दिया.

क्या कहता है नियम

नियम के मुताबिक आईसीसी बड़ी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व में रखती है. ताकि अगर बारिश हो जाए तो मैच को पूरा कर सकें. नियम कहता है कि पहले दिन बारिश आने तक जितना मैच हुआ है वहीं से ही अगले दिन शुरू किया जाएगा. इसीलिए आज ये मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर कल खत्म हुआ था.

क्या है स्कोर

पहले दिन बारिश आने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियम्सन ने 67 रनों की पारी खेली तो वहीं रॉस टेलर 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया है. यानी कि ये मैच भारत के कब्जे में लगता है और आज मैच यहीं से शुरू होगा.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-संस्कारी पार्टी का बदतमीज विधायक… अब उत्तराखंड को भी गाली दे रहा है

39264

You may also like