संस्कारी पार्टी का बदतमीज विधायक… अब उत्तराखंड को भी गाली दे रहा है

July 10, 2019 | samvaad365

एक बड़ा आंदोलन और उस आंदोलन में कई बलिदान तब जाकर मिला उत्तराखंड…. उत्तराखंड बनने के बाद आज भी हम लगातार इस बात पर चर्चा करते हैं कि पलायन को कैसे रोका जाए पहाड़ों पर रोजगार की स्थितियां कैसे बनाई जाएं. स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे सुधारा जाए. सरकारें बदलती चली गई लेकिन मुद्दे आज भी जस के तस हैं. उत्तराखंड बनने के बाद कई लोग सियासत में उंचे मुकाम पर पहुंच गए. उत्तराखंड की बदौलत नाम कमाया उत्तराखंड की बदौलत काम कमाया. सबकुछ उत्तराखंड ने दिया. लेकिन आज उत्तराखंड को शर्मसार भी किया जा रहा है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन…  नाम तो आपने सुना ही होगा. एक विधायक की मर्यादा के मुताबिक ही विधायक का जिक्र भी किया जाना चाहिए. लेकिन संस्कारी पार्टी का ये बदतमीज विधायक आज खुद को और खुद की पार्टी को तो शर्मसार कर ही रहा है. साथ ही उत्तराखंड को भी शर्मसार कर रहा है.

बद्तमीजी के चैंपियन के कई वीडियो आपने इससे पहले भी देखे होंगे. जिनमें ये विधायक एक से बढ़कर एक कारनामे करता है. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है.. उसको देखकर तो उत्तराखंड राज्य को बनाने वाले आंदोलनकारियों को भी परेशानी होगी.. एक नहीं दो नहीं तीन-तीन तमंचे हाथ में एक रायफल…  शराब का ग्लास और गाना चल रहा था ….. राणा जी मन्ने माफ करना…. गलती मारे से हो गई ….. लेकिन हम कहते हैं कि माफी हमें देना जो हमें चैंपियन जैसा विधायक देखने को मिला है. जो उत्तराखंड का होकर उत्तराखंड का खाकर उत्तराखंड सदन में रहकर उत्तराखंड को ही गाली दे रहा है. वीडियो में चैंपियन उत्तराखंड को अपशब्द बोल रहा है. ऐसे अपशब्द जो सार्वजनिक रूप से कहे नहीं जा सकते.  संस्कारी पार्टी भी चुप है सांप तो पहले से ही संस्कारी पार्टी को सूंघ चुका था. एक तरफ लोग हिलटॉप पर सवाल पूछ रहे हैं तो दूसरी तरफ चैंपियन पार्टी की और प्रशंसा करवा रहा है. अब सवाल किससे पूछा जाए कि बद्तमीज चैंपियन पर लगाम कब लगेगी..?

चैंपियन ने खुद को माननीय विधायक कहलवाने के लायक नहीं छोड़ा है. ठीक है चैंपियन शराब पीये … शराब पीकर नाचे… निजी जिंदगी है.. लेकिन एक ये नहीं भूलना चाहिए कि वो एक विधायक हैं.. और उत्तराखंड के लिए क्या बोल रहे हैं. अब एक बार फिर से चैंपियन ने तो गुड़ गोबर कर दिया. पार्टी क्या करेगी वो भी देखेगा उत्तराखंड.

(संवाद 365/ दिग्विजय सिंह चौहान)

यह खबर भी पढ़ेंजनता दरबार में टूटे रिकॉर्ड…शिकायत लेकर दूर दराज से पहुंचे लोग

39259

You may also like