Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

August 11, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में बारिश का तांडव जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाल बेहाल है। बीते कई दिनों से भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई हुई है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं अभी भी बारिश से कोई राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश के आसार को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को देहरादून पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा पार्षद ने ढूंढा आपदा में अवसर,फ्री राशन के नाम पर कर दिया करोड़ों का खेल – दसौनी

इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें- आसमानी आफत; दीवार तोड़कर घर में घुसा पानी का सैलाब, बच्ची की मौत

14 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश 

बता दें कि बारिश का क्रम आगामी 14 अगस्त तक बने रहने की आशंका है। बीते तीन दिनों से दून के कई इलाकों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। रोजाना एक से दो दौर भारी वर्षा के दर्ज किए जा रहे हैं। मालदेवता और सहस्रधारा क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मालदेवता के सरखेत में सड़कें बहने के साथ ही विद्युत पोल बह गए हैं। बांदल नदी के उफान पर होने के कारण ग्रामीणों की आवाजाही ठप है।

यह भी पढ़ें- गौरीकुंड में लापता लोगों की तलाश: एक का शव बरामद; बाकी की खोजबीन जारी

ऋषिकेश में बादल फटा 

बुधवार रात को ऋषिकेश के नीलकंठ क्षेत्र में बादल फटा। इस दौरान रातभर में 434 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि ऋषिकेश क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर हुई अब तक की सर्वाधिक वर्षा है। इसके अलावा नरेंद्रनगर में 180 मिमी, कालसी में 173 मिमी, हरिपुर में 144 मिमी, यमकेश्वर में 133 मिमी, टनकपुर में 125 मिमी और रायवाला में 123 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- CORONA: कोरोना के नए सबसे खतरनाक ERIS वेरिएंट की भारत में एंट्री, मुंबई में मिला पहला केस

90789

You may also like