कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय मौन धरना, सरकार 11 महीने बाद भी नहीं बता पाई वीआईपी का नाम

August 5, 2023 | samvaad365

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क में एक दिवसीय मौन धरना दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। धरने में  पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि यह धरना अंकिता की आत्मा की शांति के लिए है ,उसके बूढ़े मां बाप के लिए है, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अंकिता हत्याकांड मामले में लापरवाही बरत रही है। सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। सरकार 11 महीने बाद तक भी यह नहीं बता पाई कि आखिर वह वीआईपी कौन है, जिसका जिक्र अंकिता ने अपनी चैट में किया था।

किसने वंनत्रा रिसोर्ट में बुलडोजर चलवाया किसने उसके कमरे में आग लगवाई इन सब बातों को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। वही उत्तराखंड में पोक्सो एक्ट के मामले बढ़ रहे हैं नाबालिक बच्चियों से बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं हर एक दिन में तीन बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसको लेकर मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस विरोध जाहिर कर रही है।

90636

You may also like