Election 2024: 11 अप्रैल को फिर उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में हरिद्वार में भरेंगे हुंकार

April 6, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं।  उधर बीजेपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। ऐसे में   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रचार करने के लिए अब 11 अप्रैल को आएंगे। उनकी चुनावी जनसभा हरिद्वार स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में होगी। पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद पार्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 11 अप्रैल को होने वाली चुनावी सभाएं टाल दी हैं। योगी अब या तो 11 अप्रैल से पहले उत्तराखंड आएंगे या इसके बाद की किसी तिथि पर प्रचार करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पीएम की रैली तय होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को जून में मिलेगी राहत… कम आएगा बिजली का बिल

बता दें कि पहले प्रधानमंत्री मोदी की 12 अप्रैल को जनसभा का कार्यक्रम बना था। वहीं योगी का 11 अप्रैल को रुड़की, श्रीनगर और किच्छा में चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम था। अब योगी के प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी या तो 10 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते हैं या फिर उनकी 13 या 14 अप्रैल को चुनावी सभाएं होंगी।

97617

You may also like