Uttarakhand Weather: बिगड़ा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

March 21, 2024 | samvaad365

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ है। आज सुबह से ही राजनाधानी देहरादून समेत कई जिलों मे बादलों ने डेरा डाला हुआ है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इन जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम शुष्क रहने का मतलब ये है कि गर्मी बढ़ती जाएगी।

यह भी पढ़ें- देहरादून से बंगलूरू जाना अब होगा और आसान, शुरू होगी सीधी उड़ान

इन पांच जिलों में है बारिश-बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। इससे इन जिलों में ठंड बढ़ेगी। कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

97242

You may also like