हरिद्वार में कांग्रेसियों ने किया जेपी नड्डा का विरोध, गो बैक के लगाए नारे

August 27, 2023 | samvaad365

हरिद्वार। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार दौरे पर हैं, जहां वे क्रार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। लेकिन जेपी नड्डा के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने तीखा विरोध किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जेपी नड्डा गो बैक के नारे लगाए।साथ ही काले झंडे दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया और हिरासत में लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम धामी ने विधायकों के साथ सुनी पीएम की मन की बात

दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, मणिपुर की घटना के विरोध में हरिद्वार दौरे पर आ रहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले ही उन्हें रोक लिया और यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों का जोरदार नारेबाजी भी की। वहीं, पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेता नितिन तेशवर ने बताया कि उत्तराखंड दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आने का कोई अधिकार नहीं है। आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं मिली है। उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना था कि जहां एक ओर भर्ती घोटाले हो रहे हैं तो दूसरे ओर लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे बेरोजगार युवा हताश और निराश हैं। उन्होंने कहा कि आज यूथ कांग्रेस ने हकीकत बताना चाहा, लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे कर सरकार अपने आप को बचाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में प्रशासन ने थमाया बेदखली का नोटिस, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश; DM को सौंपा ज्ञापन

 

91250

You may also like