Uttarakhand : हरिद्वार-ऋषिकेश में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, जाम के झाम से पर्यटक हुए परेशान

March 31, 2024 | samvaad365

हरिद्वार और ऋषिकेश में वीकेंड और गर्मियों की छुट्टी का असर रविवार को देखने को मिला। यहां दिल्ली, दिल्ली एनसीआर हरियाणा हिमाचल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। दोनों ही जगह होटल धर्मशालाएं पैक हैं। वहीं, सड़कों पर जाम से पर्यटकों को दो चार होना पड़ा। हाईवे इस कदर जाम दिखे कि वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए।

शनिवार से ही हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए यात्री आना शुरू हो गए थे। रविवार को भीड़ और बढ़ गई। शहर के होटल, धर्मशाला सब पूरी तरह से पैक हो गए हैं। मनसा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन के लिए रोपवे पर भी लंबी लाइन लगी रही।

सुबह से ही भीड़ का यह नजारा धर्म नगरी में हर चौक-चौराहे पर भी देखने को मिला। सीजन की शुरुआत और इस तरह की भीड़ से व्यापारी ऑटो रिक्शा चालक और अन्य कारोबारी सभी बेहद खुश नजर आए। उधर, ऋषिकेश में पर्यटकों के वाहनों का रेला उमड़ने से हाईवे जाम रहा। शहर की आंतरिक गलियों में तक वाहन जाम में फंसे रहे। नेपाली फार्म से शिवपुरी तक करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र में वाहन रेंगते नजर आए। वाहनों का दबाव बढ़ने पर नटराज चौक से भानियावाला के लिए वाहनों को डायवर्ट किया गया। उसके बाद भी जाम से राहत नहीं मिली।

सुबह आठ बजे से ही नेपाली फार्म पर वाहनों लंबी लाइनें लग गई। ट्रेन आने के समय फाटक बंद होने से जाम की समस्या बढ़ गई। पुलिस ने बाहरी राज्यों के वाहनों का भानियावाला के लिए भेजा। कुछ वाहनों को ठाकुरपुर से खदरी होते हुए आगे निकाला गया।

शिवपुरी, ब्रह्मपुरी की ओर से आने वाले वाहनों को कोयलघाटी तिराहे से एम्स रोड, पशुलोक बैराज, चीला होते हुए हरिद्वार भेजा गया। हरिद्वार रोड से बाजार पहुंचे वाहनों को रेलवे रोड, देहरादून रोड के रास्ते नटराज चौक भेजा गया। यहां से यह वाहन भद्रकाली होते हुए तपोवन, ब्रह्मपुरी पहुंचे। आईएसबीटी से रामझूला से कई वाहन चौदह बीघा की गलियों से आगे गए। जिससे वहां गलियों में दिनभर जाम लगता रहा। वहीं खारास्रोत, गरुड़चट्टी में राफ्टिंग करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रही।

97484

You may also like