धामी कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज, सीएम धामी को दिल्ली तलब

July 23, 2023 | samvaad365
cmdhami

उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल और विस्तार को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। जिससे सियासी हलचल बढ़ने लगी है। 25 जुलाई यानि मंगलवार को उत्तराखंड बीजेपी के सभी सांसदों की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल होंगे। धामी आज ही दिल्ली रवाना‌ होंगे और 25 जुलाई की बैठक के बाद वापस देहरादून लौटेंगे। केंद्र सरकार में भी कैबिनेट फेरबदल की अटकलें हैं ऐसे में उत्तराखंड के सांसदों के साथ होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है। उत्तराखंड से फिलहाल अजय भट्ट ही केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें- बागेश्वर के रोहित परिहार का अविष्कार, पर्स को बनाया महिलाओं का सुरक्षा कवच

बता दें कि चर्चा इस बात को‌ लेकर भी है कि क्या उत्तराखंड के कोटे में एक और मंत्री आएगा? या अजय भट्ट का कद बढ़ाया जाएगा या किसी दूसरे सांसद‌ को मौका दिया जाएगा? ना जा रहा है कि इस बैठक में सबकुछ तय हो जाएगा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी सबकी जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी। सरकार और संगठन के साथ तालमेल के साथ साथ सांसदों को जमीन पर उतरकर सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। उत्तराखंड कैबिनेट में भी 4 पद खाली हैं और लंबे अर्से से विस्तार की अटकलें चल रही हैं। लिहाजा दिल्ली की बैठक में इस पर भी फाइनल डिसीजन होने की उम्मीद है। अब सवाल यही है कि इस बार क्या विस्तार पर मुहर लग जाएगी या इंतजार ही करना पड़ेगा?

90240

You may also like