महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा से तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

January 18, 2020 | samvaad365

महराजगंज: भारत नेपाल सीमा पर तैनात इमिग्रेशन के अधिकारियो ने जांच के दौरान नेपाल भाग रहे तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नागरिकों में एक ऑस्ट्रिया देश का निवासी है जो कूटरचित वीजा के सहारे भारत में रह रहा था। इसके साथ ही नेपाल राष्ट्र के एक पुरुष और महिला को भी गिरफ्तार किया है। दोनों नेपाली भी भारत में फर्जी वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज के साथ भारत में रह रहे थे। आव्रजन अधिकारियों ने इन सबके विरुद्ध सोनौली कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑस्ट्रिया नागरिक जर्नाट कोटेजर ने कूटरचना कर वीजा अवधि बढ़ाई थी वहीं नेपाल के नागरिक सुजीत लावा और महिला खत्री के कूटरचित वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं हैं। इन सभी के विरुद्ध सोनौली थाने में कूटरचना और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दून के तीन छात्रों का चयन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/ब्यूरो

45722

You may also like