24 घंटे में डेंगू के 95 केस, सबसे ज्यादा इन जिलों में बढ़ा प्रकोप

September 20, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेंगू के 95 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल के सबसे ज्यादा मामले हैं। अब डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 344 हो गई है।

यह भी पढ़ें- आज से केदारनआथ-बदरीनाथ के लिए शुरू हुई उड़ान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में छह नए डेंगू के मामले सामने आए। हालांकि कहीं भी डेंगू से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब तक डेंगू से 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 1400 लोग स्वस्थ हो चुके हैँ। 344 सक्रिय मामले हैं।

91966

You may also like