अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंची,धारी देवी मन्दिर के प्रांगण के आसपास जलभराव

August 14, 2023 | samvaad365

रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर और पौड़ी में जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. यहॉ अलकनंदा अपने रौद्र रूप में बह रही है। अलकनंदा नदी खतरे के निशान से काफी उपर पहुच चुकी है। लिहाजा नदी तटों पर रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने और नदी तटों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। बता दें कि चमोली, रूद्रप्रयाग में हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी पर बनें जी वी के जल विद्युत परियोजना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण बांध से पानी छोड़ा जा रहा है,श्रीनगर स्थित धारी देवी मन्दिर के प्रांगण के आसपास जलबहाव पहुँच चुका है।

बांध से पानी छोडे जाने से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। देवप्रयाग संगम घाट भी जलमग्न हो चुका है। वहीं तोता घाटी के समीप भूस्खलन होने से राजमार्ग बाधित है। जिसके चलते ऋषिकेश देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को मलेथा से ही नरेंद्रनगर होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है साथ ही बड़े वाहनों को मलेथा में रोका जा रहा है।

90885

You may also like