Uttarakhand Forest Fire: गैरसैंण में सिविल नाप भूमि में लगी आग, शक होने पर महिला और उसके पति से की गई पूछताछ

April 27, 2024 | samvaad365

गैरसैंण के धारगैड गांव के सिविल नाप भूमि में आग लगाए जाने के मामले में वन पंचायत सरपंच और वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर एक महिला और उसके पति को रेंज कार्यालय गैरसैंण लाकर पूछताछ की।

आग की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की वन विभाग खोजबीन कर रहा है। लोहबा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड ने कहा वनाग्नि कि घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वनसंपदा को नुकसान
गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के जंगल लगातार धधक रहे हैं। ज्यादातर चीड़ के जंगल होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। वनकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। एक स्थान पर आग बुझती है तो दूसरी जगह भड़क उठती है। आग से बड़ी  मात्रा में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है।

वहीं कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।

98415

You may also like