UKPSC ने सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के चयनितों के अभिलेख सत्यापन का शेड्यूल जारी

June 17, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के चयनितों के अभिलेख सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग 27 जून से सत्यापन शुरू करेगा, जो सात जुलाई तक चलेगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश सिंह के मुताबिक, सात जून को परीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को रिजल्ट जारी किया गया था।

चुने गए अभ्यर्थियों के लिए अब 27 जून से अभिलेख सत्यापन होगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग पाली में अलग-अलग अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहली पाली में सत्यापन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे और दूसरी पाली का सत्यापन दोपहर 1:30 बजे से शाम छह बजे तक होगा। सत्यापन का काम आयोग के हरिद्वार स्थित परीक्षा भवन में किया जाएगा।

पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे हर हाल में पहुंचना होगा।सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र का प्रिंट, विस्तृत आवेदनपत्र, प्रमाणीकरण पत्रक, इंडेक्स कार्ड, चेकलिस्ट, पासपोर्ट साइज के दो स्वप्रमाणित फोटो ले जाने होंगे। अगर कोई अभिलेख जांच को न आया तो उसको भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

रक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि बदली

राज्य लोक सेवा आयोग ने रक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि बदल दी है। पहले परीक्षा 16 जुलाई को होनी थी, जिसकी तिथि बदलकर छह अगस्त कर दी गई है। प्रवेशपत्र 22 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा हरिद्वार व हल्द्वानी में आयोजित की जाएगी।

89374

You may also like