आदिपुरुष के डायलॉग पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही फिल्म

June 17, 2023 | samvaad365
adipurush film

करोड़ों रुपये के बजट वाली फिल्मी आदिपुरुष के रिलीज होते ही विवादों की बौछार लग गई है। सबसे ज्यादा विवाद रामायण के पौराणिक किरदारों के लुक और उनके डायलॉग्स को लेकर हो रहा है। फिल्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई जगहों से विरोध के सुर उठ गए।  फिल्म को मॉर्डन समय की रामायण कहा जा रहा है। फिल्म के रिलीज होते ही इस पर लोगों के मिले-जुले रिव्यू आ रहे हैं। किसी को प्रभास की एक्टिंग बहुत अच्छी लग रही है तो कोई फिल्म के VFX और डायलॉग को पसंद नहीं कर रहा है।

डायलॉग पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं। रामायण पर बनी फिल्म से लोग यही उम्मीद कर रहे थे कि इसमें शालीन भाषा का प्रयोग किया होगा, लेकिन इस फिल्म में ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया…’ – इस तरह के डायलॉग हैं, जो लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं। ऐसी भाषा को सुन लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर 

बकायदा दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के कुछ हिस्सों को हटाने की मांग करने वाली याचिका दाखिल की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से दिया जाने वाला सर्टिफिकेट को जारी न किए जाने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है। उधर, इस सबके बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  राज्य में फिल्म को बैन करने के संकेत दिए हैं।

काठमांडू में बैन हुई फिल्म 
उधर, नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिनेमाघरों में पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रदर्शन रोक दिया गया है। शहर के मेयर ने निर्माताओं से कहा है कि सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारें और सही जानकारी दें। मेयर ने फेसबुक पर लिखा कि जब तक दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में निहित ‘जानकी भारत की बेटी है’ लाइन न केवल नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा दी जाती है, तब तक काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी (एसआईसी) में कोई भी हिंदी फिल्म चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

89377

You may also like