आपदा प्रभावितों को ब्याज मुक्त ऋण देगी धामी सरकार, जल्द बनेगी योजना

August 23, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में बारिश से त्राही-त्राही मची हुई है। आपदा में कई लोगों के घर उजड़ गए हैं। कई लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है। ऐसे में धामी सरकार ने प्रभावितों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। धामी सरकार ने आपदा में अपना सब कुछ गंवाने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने  का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के आपदा प्रभावितों के लिए शीघ्र नई योजना लाने का एलान किया। सीएम ने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद योजना तैयार की जाएगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उनके लिए शिक्षा का इस योजना के तहत विशेष प्रबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- MIZORAM BRIDGE COLLAPSE: मिजोरम में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 17 लोगों की मौत

करीब एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसंपत्ति को नुकसान

मुख्यमंत्री  ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण आपदा से बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिमालयी राज्यों की भौगोलिक स्थितियां भिन्न हैं इसलिए आपदा के मानकों में परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की जा रही है। राज्य सरकार अपने स्तर पर भी इसमें बदलाव के प्रयास कर रही है ताकि आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जा सके। राज्य में अतिवृष्टि से अब करीब एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसंपत्ति को नुकसान हुआ है। इसके आकलन के लिए राज्य सरकार से भी केंद्र सरकार को पत्र भेजा जा रहा है।मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहें और सभी सहयोगी संस्थाओं से निरंतर समन्वय बनाए रखें। जिलों में खाद्यान्न से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- KEDARNATH: घोड़े-खच्चरों से होने वाली गंदग बनी बड़ी चुनौती, सॉलिड वेस्ट निस्तारण का होगा अध्ययन

91163

You may also like