उत्तराखंड में बिपरजॉय का असर, कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

June 19, 2023 | samvaad365
WEATHER UPDATE

उत्तराखंड में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। बीते रोज से ही प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश हुई तो कई जगह बादल छाए रहे। आज भी कई पर्वतीय जिलों में बारिश हो रही है, वहीं मैदान ने धूप और बादल की आंख मिचोली जारी है। उधर, मौसम विभाग ने आज राज्य में 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने बिपरजॉय के असर को देखते हुए प्रदेश में आज यानी सोमवार को भारी वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा पर आने और इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार, झोंकेदार हवाएं और ओलावृष्टि के आसार हैं। जबकि, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

89397

You may also like