पूर्व सैनिक के परिवार ने धामी सरकार के अधिकारियों पर लगाया आरोप

July 27, 2023 | samvaad365

एक और जहां पूरा देश कारगिल दिवस मना रहा था। वहीं दूसरी और हल्द्वानी के एक पूर्व सैनिक परिवार ने सूबे की धामी सरकार के अधिकारियों पर भू-माफियाओं से साठंगांठ का आरोप लगाते हुए आगामी एक अगस्त से हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठने की चेतवानी दी है। पूरा मामला हल्द्वानी शहर के पटेल चौका के समीप का है जहां सरकारी नजूल भूमि पर किए गए भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण का है। हल्द्वानी क्षेत्र में भू माफियाओं का खेल दिन-रात जारी है। वही सरकारी नजूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर हल्द्वानी क्षेत्र के भू-माफिया लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

उनके इस धंधे में शामिल सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी मालामाल हो रहे हैं। वही शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक का परिवार लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मौन सधे हुए है वही सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही न होने से तमाम सवाल खड़े हो रहे है। वही सरकारी नजूल की भूमि पर भू माफियाओं ने तीन मंजिला इमरात खड़ी कर दी है जिसे वह धीरे-धीरे बेच रहे हैं वही उक्त इमारत में एक होटल भी संचालित है जो अपने आप में सवाल है वही भू माफियाओं के इस गिरोह का सरगना हल्द्वानी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे नगर निगम के अधिकारियों एंव कर्मचारी का खुला संरक्षण प्राप्त है।

90352

You may also like