पहाड़ो में आपातकालीन सेवा खुद आफत में, कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं

July 27, 2023 | samvaad365

पहाड़ो में स्वास्थ्य सेवा पहुंचा पाना वैसे ही सरकार के लिए एक चुनौती है। उस पर सरकार द्वारा ठेके पर चलाई जा रही आपातकालीन 108 सेवा अब जगह जगह मरीजों को दगा देने लगी है। अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर आपातकालीन सेवा का वाहन पिछले 2 दिन से सुनसान जगह में खड़ा है। आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने बताया कि कई बार अपने उच्च अधिकारियों से एंबुलेंस की तकनीकी समस्याओं के बारे में बात की जा चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में 108 सेवा पर कॉल करने पर बार बार एंबुलेंस के खराब होने की ही सूचना मिलती है और दूर से एंबुलेंस भिजवाने में बहुत देर हो जाती है। सरकार को इस जीवनदायिनी सेवा पर थोड़ा गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस तरह आपातकालीन वाहन की दुर्दशा देखकर जनप्रतिनिधियों का चुप रहना भी अनेकों सवाल खड़ा कर रहा है। लोगों ने यह आक्रोशित होकर कहा कि इस तरह की आपातकालीन सेवा को चलाने के लिए सरकार के पास अगर पैसा नही है ऐसी सेवा को चलाने का कोई फायदा नही है।

90358

You may also like