उत्‍तराखंड में GST Collection 16 हजार करोड़ पार ,नौ बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा

April 4, 2023 | samvaad365

त्योहारों वाले अक्टूबर में उत्तराखंड में जमकर खरीदारी हुई है । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अक्टूबर के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। उत्तराखंड ने अक्टूबर में 1613 करोड़ जीएसटी संग्रह किया है ।

पिछले अक्टूबर की अपेक्षा यह 28 प्रतिशत अधिक है । पिछले अक्टूबर की अपेक्षा बिहार, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेशों ने कम जीएसटी दिया है, जबकि उत्तराखंड ने जीएसटी संग्रह में वृद्धि के मामले में देश के नौ बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा है ।

जीएसटी के ताजा आंकड़े छोटे प्रदेश उत्तराखंड के लिए सुकून देने वाले दिख रहे हैं । छोटे-बड़े हर एक कारोबार व व्यवहार में बिल प्राप्त करने की प्रवृत्ति जगाने के साथ कर वसूली को प्रभावी बनाने के प्रयास से प्रदेश का जीएसटी संग्रह नई मंजिल की तरफ बढ़ रहा है ।

सोनिया साह

यहा भी पढ़े –भारत का एक ऐसा शहर जहा मांस खाना सख्त मना है

87135

You may also like