Haldwani Violence: हिंसा के दिन हल्द्वानी में था मलिक, दंगे से एक दिन पहले स्विच ऑफ किया था मोबाइल

February 21, 2024 | samvaad365

मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक उपद्रव के दिन शहर में ही था। उपद्रव के बाद वह हल्द्वानी छोड़कर परिवार के साथ भाग गया। सर्विलांस से पता चला है कि मलिक ने उपद्रव से एक दिन पहले ही अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। सूत्र बताते हैं कि वह अपना मोबाइल और सिम का प्रयोग नहीं कर रहा है। उसने नया सिम और मोबाइल ले लिया होगा। अब वह उसी का प्रयोग कर रहा है।

उपद्रव की शुरुआत मलिक का बगीचा से हुई थी। अब्दुल मलिक उस पर अपना दावा बता रहा था और दावे को पुख्ता करने के लिए उसने नजूल की भूमि पर धार्मिक स्थल और मदरसा बना दिया था। आठ फरवरी को उसे तोड़ने के दौरान बनभूलपुरा में जमकर बवाल, आगजनी, पथराव और थाने में आग लगाने की घटना हुई। उपद्रव के बाद से ही अब्दुल मलिक और उसका परिवार फरार है। सूत्र बताते हैं कि उससे पहले मलिक को हल्द्वानी में देखा गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सर्विलांस टीम ने जब अब्दुल मलिक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया और सीडीआर निकाली तो पता लगा कि अब्दुल मलिक ने उपद्रव से एक दिन पहले ही अपना मोबाइल बंद कर लिया था। तब से मोबाइल नहीं खोला है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि अब्दुल मलिक बहुत शातिर है। उसने पहले से ही नया मोबाइल और सिम खरीद लिया होगा। वह उसी से बात कर रहा होगा। पुलिस अब्दुल मलिक के बेटे के नंबर की भी सीडीआर निकाल रही है।

96477

You may also like