रोमांच के शौकीन हैं तो चले आइए इस जगह, यहां लें राफ्टिंग और मोटर पैराग्लाइडिंग का आनंद

June 9, 2023 | samvaad365
RIVER Rafting

अब तक देश-दुनिया से पर्यटक ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब उत्‍तराखंड में इसका एक और ठिकाना मिल गया है। जी हां, चंपावत जिले के टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग से लगे बूम स्थित शारदा नदी में राफ्टिंग जारी है।

यहां आने वाजे पर्यटक शारदा की लहरों से रोमांच करने के साथ प्रकृति का आनंद ले रहे हैं। राफ्टिंग में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य स्थानों से लोग पहुंचे रहे हैं। गर्मी के मौसम में राफ्टिंग का आनंद उठाने में गजब का उत्साह दिखा रहे हैं।

टनकपुर से कुछ आगे बूम व पूर्णागिरि मार्ग के उचौलीगोठ गांव से लगे शारदा नदी के किनारे दो राफ्टिंग केंद्र स्थापित किए गए है। दोनों स्थानों में राफ्टिंग शुरू होने के बाद पर्यटक खासी संख्या में पहुंच रहे हैं।

बूम राफ्टिंग केंद्र के संचालक मोनी बाबा ने बताया कि गर्मी शुरू होने के साथ अभी तक 1000 से अधिक पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम की चरण स्थली बूम तक करीब 10 किमी क्षेत्र में पर्यटकों को राफ्टिंग कराई जाती है। रात्रि के समय कैंपिंग करने वालों की संख्या भी अधिक है।

मोटर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने दिल्ली से पहुंच रहे हैं पर्यटक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पर्यटन विभाग द्वारा एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पावर मोटर पैराग्लाइडिंग टनकपुर में शुरू हो गया है। अब तक करीब 70 से अधिक लोग इसका लुत्फ उठा चुके हैं। दिल्ली व उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में भी आने वाले श्रद्धालु भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं।

89154

You may also like