International Yoga Day 2023: सीएम धामी ने बाबा रामदेव संग किया योग

June 21, 2023 | samvaad365
yoga day

दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।

पतंजलि योगपीठ में योग दिवस की धूमधाम

हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव के नेतृत्व में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योग करने पतंजलि योगपीठ पहुंचे। इस दौरान पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज 20 हजार साधक सर्वपंथ एकता के साथ योग सबके लिए का संदेश दे रहे हैं। आज योग दिवस के मौके पर 66 बाल योगियों ने पूरे 150 मिनट सूर्य नमस्कार भी किया। वहीं सीएम धामी ने कहा कि 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में बाबा रामदेव के साथ योग करने से प्रफुल्लित हूं। सीएम ने कहा हम उत्तराखंड को योग, अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हर तरह के टूरिज्म का उत्तराखंड में बड़ा स्कोप है।

उत्तराखंड में होगी ग्लोबल समिट

सीएम धामी ने कहा कि हम योग के क्षेत्र में उत्तराखंड को विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के प्रयास में लगे हैं। जब तक हम ऐसा नहीं कर लेते हैं, हम चैन से नहीं बैठेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये विकल्प रहित संकल्प है। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से हम अपने अभियान में सफल होंगे। सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि हम जल्द ही उत्तराखंड में ग्लोबल समिट आयोजित करेंगे।

 

89463

You may also like