भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, पांच अगस्त तक येलो अलर्ट जारी

August 2, 2023 | samvaad365

मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट एक बार फिर सटीक साबित हुआ है और पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से जहां नाले उफान पर है वही सड़कों पर भी बारिश का पानी आने से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली छात्र छात्राओं पर पड़ा है। स्कूलों की छुट्टी के समय बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया और जमकर बारिश हो रही है जिस कारण स्कूली बच्चे बारिश रुकने का इंतजार कर रहे। साथ ही छोटे बच्चों को लेने आए अभिभावक भी रेनकोट और छतरियां लेकर स्कूल परिसर में ही खड़े हैं। मौसम विभाग द्वारा 5 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जिससे खास तौर पर स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अधिक परेशानी हो सकती है।

90551

You may also like